मुख्यालय त्रिशक्ति कोर में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन।
हिंदी भाषा के प्रचार व प्रसार हेतु मुख्यालय त्रिशक्ति कोर के तत्त्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा शाखा के अंतर्गत 01 सितम्बर से 14 सितम्बर 2022 तक “हिंदी पखवाड़े“ का आयोजन किया गया । इस दौरान सैनिकों में हिंदी भाषा के प्रति अधिक जागरूकता व उपयोगिता के लिए अनेक प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया । प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 14 सितम्बर 2022 को ‘राष्ट्र हिंदी दिवस’ के अवसर पर मुख्यालय 33 कोर के “त्रिशक्ति सभागार” में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल अरविन्द यादव, चीफ ऑफ स्टाफ त्रिशक्ति कोर द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये ।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी । हिंदी भाषा के उपयोग को सेना में बढ़ावा देने के लिए आहवान किया व बताया कि हिंदी एक समृद्ध भाषा है जो कि हमारे देश में सर्वाधिक बोली व समझी जाती है । साथ ही उन्होने कहा कि हिंदी भाषा के विकास की आपार सम्भावनाएं है इसलिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर हिंदी भाषा के विकास हेतु आगे बढ़कर प्रयास करने चाहिए।
Like every year, "Hindi Fortnight" was organized from 01 September to 14 September 2022 under the Education Branch under the aegis of Headquarters TriShakti Core for the promotion and propagation of Hindi language. During this time many competitions were organized for greater awareness and usefulness of Hindi language among the soldiers.
The winners of the competitions were presented the awards by chief guest Major General Arvind Yadav, Chief of Staff Trishakti Corps at a function held at "Trishakti Auditorium" on the occasion of 'Rashtra Hindi Diwas' on September 14, 2022. In his address, the Chief Guest congratulated all the winners. The General Officer, during his address, called for promoting the use of language in the army and said that Hindi is a rich language which is the most spoken and understood language in our country. At the same time, he said that there is a huge potential for the development of Hindi language, so we all should come forward and make efforts for the development of Hindi language at our own level.
Post a Comment